Surprise Me!

राजधानी जयपुर के इस मसाज पार्लर में हो रहा था मसाज की जगह ये गंदा काम || spa||

2020-04-13 55 Dailymotion

राजधानी जयपुर में इन दिनों जिस्मफरोशी का धंधा खुलेआम चल रहा है। मसाज पार्लर के नाम पर उत्तरप्रदेश, नागालैंड, आसाम और दूसरे ​इलाकों से लड़कियों को मंगवाकर उनसे जिस्मफरोशी करवाई जा रही है। डीसीपी कावेंद्र सिंह ने शिकायत मिलने पर ऐसे स्पा सेंटर को जांचने के लिए टीमें लगाई गई। एसीपी रायसिंह बेनीवाल की अगुवाई में चित्रकूट थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह कुरील ने टीम के साथ ऐवर साईन टॉवर के पीछे एफ ब्लॉक वैशाली नगर में प्रथम फलोर पर तनु स्पा सेन्टर व द्वितीय फलोर पर ऐम्बीनियस थर्ड स्पा सेन्टर में मसाज करने के नाम पर वेश्यावृत्ति कराई जा रही थी। मसाज के लिए बोगस ग्राहक भेजकर जिस्मफरोशी के लिए लड़की की मांग की तो तुरंत दाम बता दिए। यहां तक की उत्तरप्रदेश, नागालैंड, असम, राजस्थान और दूसरे इलाकों की लड़कियों के अलग—अलग रेट भी बताए। बोगस आदमी से इशारा मिलते ही पुलिस की टीम ने दोनों स्पा सेंटर पर दबिश देकर एक सेंटर पर तीन लड़कियों और एक स्पा मैनेजर को गिरफ्तार किया है <br />

Buy Now on CodeCanyon